सीनियर जेडीयू लीडर और बिहार विधानसभा के पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने बुधवार की इस बात की घोषणा की. उदय नारायण चौधरी ने अपने इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा कि मैंने जेडीयू छोड़ने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में दलितों के साथ हो रहे व्यवहार की वजह से मैंने ये फैसला लिया है.
बताया जा रहा है कि उदय नारायण चौधरी पिछले कई दिनों से अपनी ही पार्टी और सीएम नीतीश कुमार से नाराज चल रहे थे. वो सरकार के खिलाफ लगातार बगावती तेवर अपनाये हुए थे. मंगलवार को उन्होंने दलितों के समर्थन में एक मार्च भी निकाला था. पटना में यशवंत सिन्हा के कार्यक्रम में भी उनकी सक्रियता दिखी थी.